बजाग अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में 35 लोगो ने किया रक्तदान का महान कार्य
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – मुख्यालय के समुदायिक दरया स्वास्थ्य केंद्र में देवदूत रक्तदान परिवार के तत्त्वाधान में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।आयोजित शिविर में 35 लोग रक्तदान कर पुण्य के भागीदार बने।इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों सहित स्थानीय भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओ ने भी पंडित दीनदयाल जी की पुण्यतिथि पर उत्साह पूर्वक रक्तदान किया।महाविद्यालय के छात्र भी रक्त दान के कार्य में भागीदार बने जिला प्रशासन की पहल पर देवदूत परिवार द्वारा किए गए इस आयोजन की उपस्थित लोगो ने सराहना करते हुए कहा की रक्तदान जैसे महान कार्य में सभी को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त कर्मचारियों ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर बीएमओ दीपेंद्र धुर्वे ने बताया की लोगो द्वारा रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता हैं खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती हैं उन्होंने कहा की खून की आपूर्ति के लिए लोगो को आगे आना चाहिए।इससे जरूरतमंदो की मदद हो सके। स्थानीय समाजसेवी रक्तदाता दिगंबर पाठक ने बताया की रक्तदान करने के बाद शरीर में सुख,संतुष्टि और शांति का भाव महसूस हुआ सभी लोगो को इस महान कार्य का हिस्सा बनना चाहिए। इस अवसर पर 110 लोगो की बी पी और शुगर की जांच भी की गई।आयोजित शिविर में बीएमओ डा.दीपेंद्र धुर्वे , डा.राजेश ठाकुर, डा.अर्जुन विश्वास, डा.विपिन राजपूत,लेखापाल राजेश नरवरिया ,बीपीएम लल्ला यादव, बी कांतिराव सहित देवदूत रक्तदान परिवार उपस्थित रहा।