15 अगस्त एवं युवा….
रेवांचल टाईम्स – 15 अगस्त हमारा स्वतंत्रता दिवस के कई कुर्बानियो,के बाद प्राप्त अवसर । इसलिए क्योंकि यह सतत चलने वाला प्रसंग है मह एक दिवस तक सीमित नहीं। गुलामी भी अर्जित की गई आजादी भी । गुलामी भी, एकं अर्जित की गई एवं, आजादी भी, गुलाम भी हम कुछ कारणों से हुए थे।
आज युवा को इन सब बातो का अध्ययन चाहिए। हमारे पूर्वज किस तरह से समृद्धि से गुलामी तक पहुंचे। आज हम आजाद कहलाते है और कई
मामलो में हम आजाद कहलाते है भी- जैसे अब पर हम पर आजाद हैं भी है और क्या आज कोई विदेशी शासन नहीं है
पर क्या आज़ादी
इतना ही मायना है।
आज,भी हम कई स्तर पर गुलाम नहीं है?
सभी को शिक्षा सुलभ ,है , क्या
कई अन्य सवाल है
जो बतानें है हम सही मायनो में
आजाद नहीं,हुए है और इन प्रश्नोंनो के उत्तर टूढने में युवाओ का महत्वपूर्ण योगदान है।
युवाओं कोअपने, कार्यों का मूल्यांकन देशहित को, ध्यान में रखकर कर, करना होगा उन्हे महत्व्पूर्ण विषयों पर अपना मत,,देश हित में बनाना होगा एवं इसी दिशा मे शक्ति लगानी होगी।
एक तरफ बेरोजगारी ,की समस्या है
दूसरी और हम,की विश्व की सर्वाधिक जनसंख्या है। एक और आईं टी
के क्षेत्र मे है शक्तिशाली है दूसरी ओर एक बड़ी संख्या में बच्चो को प्राथमिक शिक्षा भी मयस्सर नही,
एक तरफ़। हम विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर है
दूसरी ओर गरीबी भी अत्यधिक है।
यह चुनौतियों की बड़ी फेहरिस्त का छोटा हिस्सा है सही मायनो मे आजाद होने हेतू हम ईन सभी से भी स्वतंत्र होना होगा
सभी से भी स्वतंत्र होना होगा
युवा ही शक्ति है, युवा ही, सामर्थ्य ओर, युवा ही सच्ची स्वतंत्रता ला सकता है
Happy Independence day.
सृष्टि भार्गव डी,एस,पी
बागली जिला देवास, मध्य प्रदेश