गीली जमीन पर टाट फट्टी में बैठते थे छात्र, सरपंच ने दिखाई दरिया दिली,स्कूल को दान में दी टेबिल कुर्सी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिया स्कूल को दिया तोहफा

109

दैनिक रेवांचल टाइम्स – जिले के स्कूल भवनों की खस्ताहाल,और जर्जर हालत में स्कूल के संचालन की खबरे अक्सर प्रकाश में आती रही है, ऐसे में एक माध्यमिक स्कूल के बच्चे विद्या अध्यन करने हेतु गीली जमीन पर टाट फट्टी बिछाकर बैठने को मजबूर थे हैं जिसे देखते हुए गांव के सरपंच ने दरियादिली दिखाई और स्वयं के खर्चे से स्कूली छात्रों के बैठने की उत्तम व्यवस्था कर दी। यहां यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा की सरपंच ने प्रशासन को आइना दिखाया है और स्कूल में बच्चों के लिए टेबिल व बेंच दान देकर अनूठी पहल की है,दरअसल जिले के करंजिया विकासखंड के माध्यमिक शाला पाटनगढ़ का यह पूरा मामला है जहां करीब 60 बच्चे अध्ययनरत है,और टाट फट्टी में बैठकर पढ़ाई करते थे कई बार बारिश के दिनो मे जमीन पर सीलन की वजह से टाट फट्टी गीली हो जाती थी और स्कूली बच्चों को पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था ,वही अब सरपंच की इस पहल से बच्चो में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है बताया जा रहा है की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत पाटन गढ़ के सरपंच चंद्र विजय कुशराम ने अपने खुद के पैसे से करीब 62 हजार रुपए खर्च करके बीस सेट टेबिल और बेंच खरीदकर स्कूल को दान में दिया है ,इसके अलावा सरपंच ने आंगनवाड़ी केंद्र में भी नोनिहालो के लिए खेल सामग्री दान में दिया है ,जिससे बच्चो में खुशी का ठिकाना नहीं है,और शिक्षक सहित गांव में सरपंच की जमकर तारीफ करते लोग नही थक रहे हैं।इस संबंध में ग्राम पाटन गढ़ के सरपंच चंद्र विजय कुशराम ने बताया की मेरे द्वारा बच्चों की परेशानियों को देखते हुए ग्राम पंचायत के एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाया गया है मुझे एक बार किसी मौके पर स्कूल प्रबंधन ने आमंत्रित किया था तब मैने देखा की बच्चे जमीन पर टाट फट्टी बिछाकर बैठते हैं मुझे अच्छा महसूस नहीं हुआ और मैंने बच्चो की बैठक व्यवस्था के लिए टेबल कुर्सी स्वयं के खर्चे से खरीद कर स्कूल को दिया ।अब बच्चे काफी खुश नजर आ रहे है और बच्चो का पढ़ाई में मन भी लग रहा हैं। इस नेक कार्य पर स्कूल प्रबंधन ने सरपंच को धन्यवाद ज्ञापित किया है

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.