रक्षाबंधन पर मां लक्ष्मी को बुला लें अपने घर, ये उपाय करते ही अचानक मिलेगा खूब सारा पैसा
भाई-बहन के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन के दिन बहनें, भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. भाई उनकी जीवन भर रक्षा करने का वचन देते हैं. रक्षाबंधन पर्व सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस साल सावन पूर्णिमा के दिन सावन महीने का आखिरी सोमवार भी है. 19 अगस्त 2024 को सोमवार है और इसी दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा. यह दिन भाई-बहन की सुख-समृद्धि के लिहाज से भी विशेष है. यदि रक्षाबंधन के दिन कुछ उपाय किए जाएं तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर खूब धन वर्षा करती हैं. जानिए रक्षाबंधन पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय.
रक्षाबंधन के महाउपाय दिलाएंगे धन
ज्योतिष के अनुसार यदि रक्षाबंधन के दिन कुछ खास उपाय किए जाएं तो बहुत लाभ होगा. इससे धन की देवी लक्ष्मी माता प्रसन्न होंगी और खूब धन-दौलत देंगी.
– रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने से पहले माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा जरूर करें. गणपति बप्पा को पीले रंग का रक्षासूत्र बांधें. इसके बाद शुभ मुहूर्त में अपने भाई को राखी बांधें.