जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भक्ति पर्व 26 अगस्त तक मनाया जायेगा

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया

26

 

 

मंडला 24 अगस्त 2024

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भक्ति पर्व का आयोजन प्रदेश के विभिन्न स्थलों पर किया जा रहा है। तीन दिवसीय भक्ति पर्व का आयोजन मंडला जिला मुख्यालय में 24 से 26 अगस्त 2024 तक मनाया जाएगा। संचालनालय द्वारा भक्ति पर्व में विशेष रूप से श्रीकृष्ण पर केंद्रित रासलीला, स्थानीय बोली में कृष्ण गायन और भक्ति गायन की प्रस्तुतियां दी जायेगी। संचालित विभिन्न गतिविधियों में संचालनालय की ओर से मंचीय व्यवस्थाएं, लाइट, साउंड, प्रचार प्रसार, सामग्री, दस्तावेजीकरण एवं आमंत्रित कलाकारों के मानदेय का वहन किया जायेगा। आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन मंडला की ओर से तीन दिवसीय भक्ति पर्व के लिए जिला मुख्यालय में सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण मंडला में कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। आयोजित कार्यक्रम के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.