’’आरोग्यम् मंडला’’ जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 7 सितंबर को होगा
मंडला 4 सितंबर 2024
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि जिले की ग्राम पंचायतों में ’’आरोग्यम् मंडला’’ जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आयोजित किया जाएगा। शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं आमजन को पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, महिला बाल विकास विभाग के समन्वय से स्वास्थ्य परीक्षण, लैब जाँच, स्वास्थ्य परामर्श एवं आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। शिविर की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश के मुताबिक 7 सितंबर 2024 को मंडला विकासखंड के ग्राम पंचायत साल्हेडंडा, खुड़िया एवं बोरिया में शिविर लगाया जाएगा। विकासखंड नैनपुर के ग्राम पंचायत भवन चंदिया जर, अतरिया एवं एचडब्ल्यूसी खुर्सीपार, विकासखंड बिछिया के ग्राम पंचायत अंजनिया, केवलारी एवं खलौड़ी, विकासखंड बीजाडांडी के ग्राम पंचायत पिण्डरई एवं बेलखेड़ी, विकासखंड मोहगाँव के ग्राम पंचायत भवन सुडगांव एवं पलेहरा, विकासखंड घुघरी के ग्राम पंचायत टिकरिया एवं मांगा, विकासखंड मवई के ग्राम पंचायत सारसडोली एवं बीजा, विकासखंड नारायणगंज के ग्राम पंचायत भवन सिंगौधा एवं कुण्डा और विकासखंड निवास के ग्राम पंचायत भवन गुदलई एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र झुरकी में शिविर लगाया जाएगा।