एक आदर्श शिक्षक हमेशा अपने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करता है – सेवानिवृत्त शिक्षक श्री शुक्ला
शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में मनाया गया शिक्षक दिवस
मंडला 5 सितंबर 2024
देश के महान शिक्षाविद् डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त सेवा निवृत्त शिक्षक श्री रोहणी प्रसाद शुक्ला का महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं छात्र छात्राओं द्वारा सम्मान किया गया। श्री शुक्ला ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक देश के भविष्य को संवारने वाले होते हैं। एक आदर्श शिक्षक हमेशा अपने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ. एन.के. हरदहा ने बताया कि जीवन में वह हर एक व्यक्ति शिक्षक होता है, जो कुछ सीख प्रदान करता है। इस दौरान महाविद्यालय से श्री राजकुमार सिंगौर, डॉ. घनश्याम झरिया, डॉ. प्रशांत यादव, डॉ. शोभना पटेल, डॉ. गरिमा छाबड़ा, डॉ. विजय मौर्य, श्री विजित मेश्राम, श्री संदीप चौरसिया, श्री संतोष नंदा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।