वरिष्ठमूल शाला में जागरूकता कार्यशाला संपन्न

7

 

 

मंडला 5 सितंबर 2024

प्रशासक वन स्टॉप सेंटर मण्डला ने बताया कि संकल्प 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन वरिष्ठमूल शासकीय माध्यमिक शाला रानी अबंती बाई वार्ड मण्डला में किया गया। कार्यशाला में 6 सितंबर 2024 तक कानूनी जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। जिसके तहत समेकित बाल संरक्षण योजना, किशोर न्याय बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रावधानों का प्रशिक्षण/क्षमता संवर्धन, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन बाल संरक्षण, चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 व महिला हेल्प लाईन नंबर 181, नाबालिग बालिकाओं के साथ यौन शोषण करने पर पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी को आजीवन कारावास एवं मृत्यु दण्ड, साइबर क्राइम, गुड टच-बेड टच, घरेलू हिंसा अंतर्गत 40 प्रतिशत दिव्यांगता की श्रेणी में आती हैं उन्हे 2 लाख तक की सहायता राशि का प्रावधान है के बारे में प्रशासक मधुलिका उपाध्याय द्वारा जानकारी दी जाएगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.