मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को होगा स्टेडिंग कमेटी की बैठक में कलेक्टर ने दी जानकारी
मंडला 13 सितंबर 2024
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत गोलमेज सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेष मिश्रा द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए आयोजित गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कलेक्टर ने भवन परिवर्तन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 निर्धारित किया गया है। इसी तारतम्य में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में 13 सितम्बर 2024 को बैठक का आयोजन किया गया। संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत 20 अगस्त से 18 अक्टूबर 2024 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा। मतदाता सूची का एकजाई प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को होगा। दावे-आपत्तियों का निराकरण 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक किया जाएगा। विशेष शिविर 9 एवं 10 नवम्बर 2024 तथा 16 नवम्बर एवं 17 नवम्बर 2024 को आयोजित किए जाएंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 24 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा।