भक्तिभाव से हो रही गणपति पूजा हवन पूजा भंडारे का हुआ आयोजन कई स्थानों की मूर्तियां हुई विसर्जित,मंगलवार को भी चलेगा विसर्जन का दौर

35

दैनिक रेवांचल टाइम्स – बजाग नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्व के दौरान दस दिनों से गणेश उत्सव की धूम मची हुई है।लोग उत्साह पूर्वक गणपति बब्बा की भक्ति में लीन नजर आ रहे है नगर में चहुओर भक्तिमय बयार चल रही है गणेश पंडालों में आकर्षक साज सज्जा व लाइटिंग की गई है घरों एवं पंडालों में रोजाना लंबोदर महराज आस्था के साथ पूजे जा रहे है नगर के राममंदिर में नव युवक समिति द्वारा गणेश जी की भव्य मूर्ति स्थापित की गई है जहा नगर की मातृ शक्तियों ने आरती के मौके पर छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर गणपति जी को प्रसन्न किया। नगर में लोगो ने घर घर गणपति जी की स्थापना की ।वही सार्वजनिक गणेश पंडालों में गांधी चौक आवास मोहल्ला ठाकुरदेव की मढिया,परंडिया डोंगरी,उत्कृष्ट विद्यालय शास.कन्या परिसर में भी धूमधाम से गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई। इस अवसर पर पंडालों एवं घरों में दस दिनों तक लोग गणपति जी के दर्शनार्थ उमड़ पड़े। लगातार धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए।सभी स्थानों पर भजन,कीर्तन,धार्मिक गीत गाएं गए। गणपति बिराजित स्थानों में प्रतिदिन सुबह साम गणपति जी की संगीतमय आरती की जा रही है इस मौके पर पंडालों पर भक्तजनों की भीड़ देखने को मिली। सोमवार को गणेश उत्सव के दस दिवस पूर्ण होने पर समस्त पंडालों एवं घरों में हवन पूजन संपन्न हुआ, इस मौके पर आवास मोहल्ला के गणेश पंडाल में भंडारे का आयोजन किया गया। परडिया डोंगरी स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय,शासकीय कन्या परिसर में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विधिविधान से पूजन अर्चन के बाद चक्ररार नदी में विसर्जन किया गया।विसर्जन के दौरान चलसमारोह में स्कूली छात्र छात्राओ सहित शिक्षक और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए कन्या परिसर की छात्राए हर्षो उल्लासपूर्वक डीजे की धुन पर थिरकती नजर आई।नगर में मंगलवार को भी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.