2 अक्टूबर को बरगांव में आयोजित होगा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिडौरी जनजाति कल्याण केंद्र महाकोशल बरगांव-शहपुरा, जिला डिण्डौरी के द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को आयोजित
नि:शुल्क विशाल चिकित्सा शिविर
के निमित्त एस डी एम कार्यालय परिसर में एसडीएम तहसीलदार जनपद सीईओ,बीएमओ सहित विभागीय अधिकारियों तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय निवास में जन अभियान परिषद विकासखंड निवास की बैठक संपन्न हुई इस बैठक में प्रकल्प प्रमुख श्री राघवेंद्र जी एवं केंद्र के उपाध्यक्ष श्री शैलेश मिश्रा जी के द्वारा विस्तारपूर्वक शिविर की जानकारी दी। सभी का ऑनलाइन पंजीयन कराएगा गया एवं जरूरतमंदों को चिन्हित कर उनका पंजीयन करा कर शिविर में पहुंचाने हेतु प्रयास करें ताकि वह लाभान्वित हो सकें। इस बैठक में बी सी, सभी मेंटर, अध्यनरत बी. एस. डब्लू., एम. एस. डब्लू. के छात्र-छात्राएं व उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
