जनपद पंचायत मोहगाँव सीईओ ने कहा सभी पंचायतों में पलायन मजदूरों का किया जावेगा पंजीकरण…
रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगाँव सीईओ अजीत बर्वा ने बताया कि कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन पर जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में पलायन मजदूरों का पंजीकरण किया जायेगा। सीईओ ने कहा कि जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों से पलायन करने वाले मजदूरों का डाटा तैयार किया जाना है। जिससे पलायन करने वाले मजदूरों को कोई कहीं बंधक बनाने के स्थिति में उनकी मदद की जा सके। सीईओ ने कहा कि मजदूरों को गाँवों से बाहर ले जाने वाले व्यक्तियों/ एजेंटों के नाम, फोटो और मोबाइल नंबर सहित सूची तैयार की जावेगी। जिससे पलायन करने वाले मजदूरों की लोकेशन पता रहे और उनकी सुरक्षा बनी रहे। उक्त सूची जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव के पास रहेगा। ताकि इस प्रकार से पलायन करने वाले मजदूरों की संपूर्ण जानकारी ग्राम पंचायत के रजिस्टर में उपलब्ध रहेगी। वही सीईओ ने कहा कि 2 अक्तूबर से सभी ग्राम पंचायतों को गाँव से पलायन करने वाले मजदूरों का पंजीकरण करने के लिए आदेश जारी की जावेगी।