कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने झील महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया
मंडला 8 मार्च 2025
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बीजाडांडी विकासखंड के ग्राम देवरी में पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के द्वारा आयोजित किए जाने वाले झील महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। यह महोत्सव 29 मार्च से 13 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि झील महोत्सव की तैयारियों को समय-सीमा में पूरा करें। उन्होंने महोत्सव में वाटर स्पोटर्स की राइड्स, फ्लोटिंग स्टेज, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि यह महोत्सव स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण का केंद्र होगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, एसडीएम निवास शाहिद खान, सीईओ जनपद पंचायत बीजाडांडी वासंती दुबे सहित संबंधित उपस्थित रहे।
