रपटा घाट में किया गया श्रमदान, दिलाई गई स्वच्छता की शपथ

16

 

मंडला 5 अक्टूबर 2024

पुण्य सलिल माँ नर्मदा के जल तथा तटों को स्वच्छ बनाए बनाने के उद्देश्य से नमामि नर्मदे सेवा अभियान के अंतर्गत नर्मदा जी के घाटों की सफाई सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर शनिवार को रपटाघाट में वृहद स्तर पर श्रमदान किया गया। रपटाघाट को स्वच्छ रखने के लिए जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, स्थानीय नागरिक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों ने सम्मिलित रूप से श्रमदान किया। रपटाघाट में काई तथा एकत्र मिट्टी को भी श्रमदान के माध्यम से हटाया गया। साथ ही पूरे रपटाघाट से प्लास्टिक, पॉलीथिन सहित अन्य कचरा जैसी चीजों को हटाने की कार्यवाही की गई तथा उपस्थित लोगों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए उन्हें नगर तथा नर्मदा के घाटों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। रपटाघाट में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, जयदत्त झा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, नगरपालिका सीएमओ गजानंद नाफड़े, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारगण, समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों तथा आम नागरिकों ने सहभागिता की। जिला प्रशासन के आव्हान पर श्रमदान के माध्यम से नर्मदा जी के जल और तट को स्वच्छ रखने का प्रयास किया जा रहा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.