भोपाल में हुई बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज में FIR के विरोध में आज अतिथियों की सामूहिक हड़ताल…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, विगत दिवस 2अक्टूबर 2024 को अहिंसा दिवस गाँधी जयंती के दिन प्रदेश भर के समस्त अतिथि शिक्षक पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा विगत वर्ष 2सितम्बर 2023 को पंचायत बुलाकर अतिथियों को मंच से अनेकों सौगाते दी थी परन्तु वर्तमान मुख्यमंत्री द्वारा आज दिनांक तक झूठा आस्वासन के कुछ नहीं दिया गया एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई आदेश जारी नहीं किये गए अतिथि शिक्षक अपनी जायज मांगो के लेकर भोपाल में 2अक्टूबर 2024 को सत्य अहिंसा के मार्ग में चलते हुए शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे पूरे दिन आंदोलन शांतिपूर्वक चलता रहा परन्तु रात्रि करीब 8बजे जब सभी अतिथि शिक्षक मैदान में बैठकर सुन्दर कांड का पाठ कर रहे थे उसी दौरान अचानक पुलिस के द्वारा हिंसात्मक रूप अपनाते हुए बगैर किसी अंतिम चेतावनी पहले ग्राउंड की लाइट बंद की गई उसके बाद जलिया वाला बाग की तरह डंडो, लाठियों से बहुत ही बर्बरता पूर्वक बेरहमी से रगड़ रगड़ कर अतिथि शिक्षक भाई बहिनों को मारा गया कुचला गया जिसे दर्जनों बहिनों को गंभीर चोटे आई है जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसके बाद दूसरे दिन लगभग 250 लोगों के विरुद्ध झूठी फिर दर्ज की गई इससे यह प्रतीत होता है की कोई अपने हक़ के लिए अपनी आवाज भी नहीं उठा सकता बोल भी नहीं सकता सरकार के इस तानाशाही रवैया से तृप्त होकर पूरे प्रदेश के अतिथि शिक्षक आज दिनांक 7अक्टूबर को हड़ताल पर है।
उसी के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आवाहन में आज बीजाडांडी विकास खंड के समस्त अतिथि शिक्षक विकास खंड शिक्षा अधिकारी को सामूहिक आवेदन देकर एक दिन की हड़ताल की सामूहिक हड़ताल की गई है तथा प्रदेश सरकार से अपील की गई की हमारे साथियों के ऊपर FIR दर्ज की गई है उसे तत्काल वापस लिया जाये एवं महापंचायत की मांगे पूरी नहीं हुई तो अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी सरकार की रहेगी।
