प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश प्रगति और विकास की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है – मंत्री श्रीमती संपतिया उइके

23

तीन करोड़ पचास लाख की लागत से परिक्रमावासियों के लिए बनेंगे आश्रम

मंत्री श्रीमती उइके ने गंगाजली, कमण्डल, अंगोछा और तुलसीमाला भेंट कर संतों का स्वागत किया

शरदपूर्णिमा एवं महर्षि वाल्मीकि जयंती पर कुंभ स्थल में संत समागम का कार्यक्रम संपन्न हुआ

 

मंडला 17 अक्टूबर 2024

प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि संतों के साथ मिलकर जिले का विकास और धर्म प्रचार को बढ़ाने के लिए महा कुंभ स्थल में संत समागम का कार्यक्रम रखा गया है। उन्होने बताया कि संतों के सहयोग और मार्गदर्शन से इस पवित्र स्थल में अर्द्धकुंभ मेला का आयोजन किया गया था। उस अर्द्धकुंभ मेला में देश विदेश से श्रद्धालु जन पहुंचे थे। उस पवित्र कार्य को स्मरण करते हुए संत समागम का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इसके लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई जा रही है। इस स्थान को महालोक बनाया जायेगा और इस स्थान में धर्म ध्वज लहरायेगा। अब यहां संत समागम के कार्य नियमित होंगे यहां आने पर लोगों को शक्ति और शांति मिलेगी। प्रदेश शासन की मंत्री श्रीमती संपतिया उईके गुरुवार को शरदपूर्णिमा एवं महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर कुंभ स्थल में आयोजित संत समागम कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी, नगरपालिका मंडला अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, जनपद पंचायत मंडला अध्यक्ष श्री सोनू भलावी, जिला पंचायत सदस्य व सभापति (संचार व सकर्म) श्री शैलेष मिश्रा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषभ जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री लालशाय जगेत, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गजानंद नाफड़े सहित संत दीपक दास जी, संत शिवानंद जी, संत परमानंद दास जी, संत तुलसीगिरी जी, संत रामेश्वर दास जी, संत नर्मदागिरी जी, साधवी गिरिजा देवी जी, संत सीताशरण जी, संत घनश्याम दास जी, संत लखनदास जी, संत रामदयालगिरी जी, संत सुभद्रागिरी जी, संत गोविंदगिरी जी, संत रामनाथ शास्त्री जी, संत मदनमोहनगिरी जी, संत केशवानंद महाराज जी, संत चेतन्य महाराज जी, संत जगत महाराज जी, संत हेमकरण महाराज जी, संत अतीश महाराज जी सहित अन्य संतगण मौजूद थे। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके जी ने संत समागम कार्यक्रम में पहुंचे संतों का गंगाजली कमण्डल, अंगोछा और तुलसी माला से स्वागत किया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर संत समागम कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। संतों ने अपने आर्शिवचन से सबको धर्म का उपदेश दिया। इस अवसर पर संतों के द्वारा भक्ति गीत एवं भक्ति भजन गाए गए। संतों के द्वारा यात्रा निकालकर जय जय कार के नारे लगाए गए। नर्मदा जी का अभिषेक व महाआरती कर दीपदान किए गए। इसके बाद पौधरोपण और धर्मध्वज की स्थापना की गई। संतों और श्रद्धालुओं के द्वारा भजन प्रस्तुति, हनुमान चालीसा पाठ, नर्मदाष्टकम किया गया। इसके बाद संतों को भोजन व प्रसादी प्रदान किए गए।

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि संतों के संगत से श्रद्धालुओं को धर्म आचरण का पालन करने की प्रेरणा मिलती है। इससे वह अपने जीवन के सदमार्ग में चलकर सफलता को प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम भी हमेशा संतों के संगत में रहते थे और संतों के पदचिन्हों में चलकर धर्म आचरण का पालन करते थे। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि हमारी सरकार में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास के विभिन्न कार्य हुए हैं। देश प्रगति और विकास की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मंडला जिले के विकास और उत्थान में हमारी सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका है। मंडला जिला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार की दिशा में लगातार प्रगति कर रहा है। मंडला जिले में रोजगार की अपार संभावनाएं बढ़ी हैं। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि नर्मदा नदी के घाटों में एकादशी के अवसर पर महाआरती की जाएगी। जैसा कि प्रयागराज, अयोध्या जैसे पवित्र नगरों में होता है। उन्होंने धर्म प्रेमियों से आग्रह किया कि मंडला जिले में आयोजित होने वाली महाआरती कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि नर्मदा नदी प्रदेश के 16 जिलों से होकर गुजरती है। जिसमें से मंडला जिले में नर्मदा नदी का बहाव अत्यधिक है, जो जिलेवासियों के लिए सौभाग्य की बात है।

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने बताया कि मंडला जिले में परिक्रमा वासियों के लिए अलग-अलग संस्थाएं सेवाभाव से काम कर रही हैं, वे परिक्रमावासियों के लिए आवास, भोजन का प्रबंध कर पुण्य का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंडला जिले में परिक्रमावासियों के लिए 3 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से आश्रम बनाए जाएंगे। जिससे परिक्रमावासी इन आश्रमों में भोजन व विश्राम कर सकें। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने संत समागम कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला प्रशासन और कार्यक्रम में पहुंचे समस्त संतों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने इसी प्रकार के कार्यक्रम लगातार आयोजित करने के निर्देश दिए, जिससे संत समागम के माध्यम से संतों का संदेश पूरे देश में फैले और मंडला जिला एक धार्मिक नगरी के नाम से प्रसिद्ध हो।

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आयोजित संत समागम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मंडला जिले में संत समागम का कार्यक्रम आयोजित होने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नगर की विशेषता होती है जिससे उसे धार्मिकता का भाव मिलता है। मंडला जिला को माँ नर्मदा नदी के कारण धार्मिकता का भाव मिला है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए संत समागम का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारे शरीर को भोजन की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार से हमारे मन को संतों के प्रवचन की आवश्यकता होती है। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी एवं संतजनों को धन्यवाद दिया। संत समागम स्थल में आरोग्यम शिविर भी लगाया गया। आयोजित शिविर में संतों और श्रद्धालुओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। संत समागम कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश उपाध्याय ने किया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.