केश शिल्पी योजना से वंचित न रहे- दिनेश बंदेवार

75

रेवांचल टाईम्स – छिंदवाड़ा पिछड़े वर्ग के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत छिंदवाड़ा व पांढुर्णा जिले का कोई भी केश शिल्पी बंधु वंचित न रह जाए इस के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को 5 साल के लिए लागू किया है यह जानकारी भारतीय सेन समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व मध्यप्रदेश केश शिल्पी मंडल के छिंदवाड़ा के सदस्य दिनेश बंदेवार ने कृष्णा आई टी आई सेंटर में उपस्थित केश शिल्पी बंधुओ से कहीं साथ केश शिल्पी बंधुओ से विशेष अपील करते हुए कहा कि आप लोग निश्चित रहे आपने जो खाता नंबर दिया है राशि भारत सरकार द्वारा जब भी डाली जायेगी वह आज नहीं तो कल आपके खाते में ही आयेगी आप लोग निराश हो
साथ ही जिला युवा अध्यक्ष हेंमत बंदेवार ने उपस्थित केश शिल्पी बंधुओ से कहा कि आप लोग प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में ईमानदारी से ट्रेनिंग लेकर अपने व्यवसाय को व्यवस्थित ढंग से करें ताकि आप आर्थिक रूप से संपन्न हो सकें।
इस अवसर पर भारतीय सेन समाज संगठन की महिला विंग की अध्यक्ष नीतू सराठे ने भी समाज की महिलाओं से भी योजना का लाभ लेने की अपील कर अधिक से अधिक संख्या में आन-लाइन पंजीयन कराने की अपील की ताकि समाज की महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।
भारतीय सेन समाज संगठन के महामंत्री दीपक राज बंदेवार ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र से सेंटर खुले ये शासन की मंशा है ताकि लोगों को आने जाने में कोई दिक्कत परेशानी न हो।
इस अवसर पर सेंटर में उपस्थित ट्रेनर निंबालकर सहित बड़ी संख्या में केश शिल्पी बंधु विशेष रूप से उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.