हाथियों के झुंड ने मचाया तांडव,ग्रामीणों के मकान तोड़े,फसलों को पहुंचाया नुकसान
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – छत्तीसगढ़ की सीमा से चार दिन पहले मप्र की सीमा पर करंजिया परिक्षेत्र के जंगलों में घुसे चार सदस्यीय हाथियों के दल ने वनग्रामो में जमकर उत्पात मचाया है जानकारी के अनुसार गजराज के दल ने वनग्रामों के घरों के साथ साथ धान की फसलों को भी जमकर नुकसान पहुंचाया है हाथी पश्चिम करंजिया के जंगलों में विचरण करते हुए लगातार आगे की ओर बढ़ते चले जा रहे है हाथियों के आमद से वनग्रामों के ग्रामीण खौफजदा है वही वन अमला हाथियों की मूवमेंट पर लगातार नजर बनाए हुए है।सुबह शाम हाथियों के पहुंच वाले संभावित स्थानों में गश्ती की जा रही है वन अमले के द्वारा निरंतर यह प्रयास किए जा रहे है कि हाथी आबादी वाले क्षेत्रों में न घुस पाए।वनग्राम अमहादादर बीट दक्षिण उद्धौर इमली टोला में हाथियों झुंड ने किसानों की फसलों एवं मकानों को नुकसान पहुंचाया है।मिली जानकारी के मुताबिक अमहा दादर के किसान संतकुमार पिता भगत सिंह का मकान जयसिंह पिता धनशाह का मकान एवं धान की फसल ,शिवचरण की धान की फसल को हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया।वन परिक्षेत्र करंजिया सामान्य के सहायक वृत इमलीतोला के अमहा दादर में किसानों की धान की फसल खाने के बाद दो ग्रामीणों के घरों को हाथियों ने तोड़ दिया रविवार को हाथियों के झुंड को बोएंरहा पिथोरा नाला कक्ष क्रमांक 693 की तरफ जाते हुए देखा गया है वन विभाग के द्वारा वनग्रामों के रहवासी क्षेत्रों को अलर्ट करते हुए दोमुंहानी,इमलीतोला,केंद्रा बहरा, बोयरहा,हडसत्ती से लगे सभी ग्रामों में मुनादी कराई गई है वन अमला लगातार हाथियों के लोकेशन वाले एरिया में निगरानी कर रहा है।