नई पहल… चौकी प्रभारी अंजनिया की नई पहल.. वीडियो के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक करने का एक छोटा सा प्रयास किया…

331

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला:- दोस्तों आपने कभी ये तो सुना होगा कि फलां व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया, तो कभी फलां व्यक्ति के खाते से कुछ रुपए निकाल लिए गए, ओर कभी अन्य तरीके से फलां व्यक्ति से ठगी करने का प्रयास किया गया। क्योंकि आज के इस इक्कीसवीं सदी में ठगी करने वालों ने अपने नए- नए तरीके ईजाद कर लिये हैं। ओर विभिन्न माध्यमों से सीधे- साधे ओर भोले- भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। तो वही इसके बचाव के लिए आए दिन पुलिस अपने नए- नए तरीकों और माध्यमों से आम जनमानस को जागरूक और सायबर ठगी से बचने ओर बचाने के लिए आम जनता को सुझाव ओर समझाइश देती रहती हैं। पुलिस महानिरीक्षक के दिशा निर्देशन से सभी जिलों में पुलिस अपने नए-नए तरीकों और मध्याओं से आम जन को जागरूक रहने और साथ ही पास- पड़ोसियों को जागरूक करने की सलाह देती है। ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मंडला जिले के बम्हनी थाने के अंतर्गत अंजनिया चौकी प्रभारी लाखन सिंह राजपूत किया जा रहा हैं जिसमें वीडियो के माध्यम से उनके द्वारा एक नई पहल की गई है। पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन पर सोशल मीडिया के माध्यम से चौकी प्रभारी अंजनिया लाखन सिंह राजपूत ने स्वयं से एक वीडियो जारी कर आम जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा हैं।जिसमें SHO ने बतलाया कि कैसे आप साइबर ठगी से बच सकते हैं और अन्य लोगों को भी साइबर ठगी होने के शिकार से बचा सकते हैं। इसकी जानकारी एक छोटे से वीडियो के माध्यम से साझा की हैं। जिसमें SHO लाखन सिंह राजपूत ने एक अननोन मोबाइल पर कॉल किया जिसमें कॉल रिसीव करने वाला व्यक्ति खुद को राजस्थान के जोधपुर से होना बतलाता हैं चौकी प्रभारी से कॉल पर बात करते हुए सामने वाला सख्श बोलता हे कि आप मुझे आपका खाता नो., एटीम कार्ड, चेक बुक और आपकी आई. डी कार्ड से लिया हुआ सिम कार्ड दीजिएगा। इसके बदले में हमारे द्वारा आपको एक निश्चित राशि देने का प्रलोभलन देने की बात कहता हैं। जब लाखन सिंह राजपूत कॉल पर बात करने वाले व्यक्ति को अपना परिचय चौकी प्रभारी अंजनिया के रूप में बतलाते हैं तो कॉल पर बात करने वाला सख्श कॉल डिस्कनेक्ट कर देता हैं।जिसमें चौकी प्रभारी के द्वारा वीडियो के माध्यम से आम जन मानस से अपील करते हुए सलाह देते हैं कि आप सभी इस तरह के कोई भी अंजान मोबाइल नंबरों से कॉल आने पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें और न ही अपना कोई भी खाता नो., या अन्य कोई निजी जानकारी किसी भी अंजान व्यक्ति को बतलाए। नहीं तो आप भी साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं। और एक नई परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं। चौकी प्रभारी ने आम जनमानस से अपील की हैं कि आप सभी जागरूक बनिए और एक अच्छे ओर सच्चे नागरिक होने का परिचय दीजिए। क्योंकि आपकी एक समझदारी न सिर्फ आपको बल्कि अपने पास- पड़ोस ओर रिश्तेदारों को भी साइबर ठगी का शिकार होने से बचा सकते हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.