मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत डोर टू डोर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन
रेवांचल टाइम्स मंडला – नैनपुर शासन निर्देशानुसार भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में लक्ष्य अनुसार शत प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने हेतु मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत आज दिनांक तेरह दिसंबर को वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 में डोर टू डोर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भ्रमण में संबंधित वार्ड वासियों को शासन द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई ।एवं प्राप्त आवेदनों के निराकरण कर लाभ प्रदान किया गया उक्त भ्रमण कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी पार्षद राजाराम शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बालकिशन खंडेलवाल पूर्व उपाध्यक्ष शंकर सायरानी अंकित मिंटू शर्मा उपयंत्री अमन मोटघेरे की राजस्व निरीक्षक प्रेम कुमार चौटेल एवं नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।