सिंधी प्रीमियर लीग खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ पहली बार हो रहे इस आयोजन से खिलाड़ियों में उत्साह
रेवांचल टाईम्स – मंडला, श्री झूलेलाल क्रिकेट काउंसिल मंडला के द्वारा आयोजित सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया, इसमें युवा खिलाड़ियों के प्रयास से मंडला में पहली बार क्रिकेट मैचों की श्रृंखला कराई जा रही है,पौड़ी महाराजपुर में नवनिर्मित खेल परिसर में सायं कालीन एवं रात्रि कालीन इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल अठारह टीमों की सहभागिता हुई है,खास बात यह है कि इसमें युवाओं के अलावा बड़ी उम्र के सदस्य भी खेल में शामिल हो रहे हैं,आयोजकों ने बताया कि मंडला में पहली बार हो रहे इस आयोजन में सभी का बेहद सहयोग मिल रहा है,प्रतिदिन चार मैच कराए जाएंगे,प्रति टीम के लिए आठ ओवर होंगे जो कि कुल सोलह ओवर का मैच कहलाएगा, हर टीम में आठ खिलाड़ी शामिल किए गए हैं और दो अतिरिक्त खिलाड़ी सहयोगी रहेंगे, महानगरों में हो रहे सिंधी प्रीमियर लीग मैचों से प्रेरणा लेकर मंडला में यह आयोजन प्रारंभ किया गया है, आयोजन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सौहाद्र और युवा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है। शुक्रवार को चार मैच खेले गए।पहला मैच सिंध प्राइड और मंडला किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें मंडला किंग्स ने तीन विकेट से मैच जीता,दूसरा मैच सिंहानी ब्रदर्स एवं क्षेतीजा ब्रदर्स के बीच खेला गया, जिसमें क्षेतीजा ब्रदर्स ने 7 विकेट से मैच जीता,तीसरा मैच सेवेजर और सिंध 8 के बीच खेला गया, जिसमें सेवेजर टीम ने 70 रन से मैच जीता,चौथा मैच हरे माधव और सिंधी सुपर किंग्स के बीच खेला गया जिसको सिंधी सुपर किंग्स ने 40 रन से मैच जीता।खिलाड़ियों ने बताया कि इसके लिए कुछ दिन पूर्व से ही सामूहिक रूप से तैयारी कर रहे हैं, मैचों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक शामिल हो रहे हैं।