मदिरा के अवैध संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर 6 प्रकरण पंजीबद्ध
मंडला 13 फरवरी 2025
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में जिला आबकारी विभाग द्वारा मदिरा के अवैध संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध सतत कार्यवाही की जा रही है। पिछले 2 दिनांे में अलग-अलग स्थानों पर की गई दबिश की कार्यवाही के दौरान 6 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। गुरूवार को ग्राम जंतीपुर में मदिरा निर्माण करने वाले अड्डों पर दबिश दी गई। विभिन्न अड्डों से 110 डिब्बा महुआ लहान जप्त किया गया। जप्त लहान का अनुमानित मूल्य 110000 है। जप्त लहान को घटनास्थल पर नष्ट किया गया एवं 85 लीटर कच्ची शराब जप्त किया जप्त की गई जिसका अनुमानित मूल्य 12750 है। मदिरा विक्रय करने वाले ज्ञात/अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।
इसी प्रकार बुधवार को आबकारी टीम द्वारा दबिश की कार्यवाही की गई। हागगंज बाजार में प्रकाश परते के कब्जे से 10 पाव प्लेन, 6 पाव गोआ जप्त किया। ग्राम सिंगारपुर में महेन्द्र कुशराम के कब्जे से व्हिस्की के 4 पाव, जीनियस व्हिस्की के 26 पाव जप्त किये गए। देसी मंदिरा प्लेन के 14 पाव, गोआ व्हिस्की के 6 पाव जप्त किये गए। मदिरा विक्रय करने वाले आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्व किये गये। उक्त कार्यवाही में आबकारी बल उपस्थित था।
