रेलवे अंडर ब्रिज के डामरीकरण की मांग तेज, नगर पालिका अध्यक्ष ने लिखा पत्र

10

दैनिक रेवांचल टाइम्स, मंडला। नैनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 15 मां शीतला माई वार्ड के निवासियों ने रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी से डामरीकरण की मांग की है। वार्ड निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने बताया कि आदर्श उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से वीर सिंह ठाकुर के मकान तक सड़क पर लोहे की छड़ें उभर आई हैं और गंदा पानी जमा होने से आवागमन बाधित हो रहा है। इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है।

स्थानीय नागरिकों की इस गंभीर समस्या को संज्ञान में लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नैनपुर के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में मांग की गई है कि चूंकि वर्तमान में रेलवे विभाग द्वारा सड़क डामरीकरण का कार्य चल रहा है, ऐसे में इस मार्ग को भी जनहित में प्राथमिकता के साथ शामिल किया जाए।

वार्डवासियों का कहना है कि यदि समय रहते इस मार्ग की मरम्मत नहीं की गई, तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि लोगों को आवागमन में राहत मिल सके।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

05:17