उत्तर मध्य विधानसभा में घर घर गंगाजल अभियान जारी, दीनदयाल मंडल में हुआ भव्य स्वागत

15

ये अभियान मेरी भावनाओं से जुड़ा,मैं बेटा हूं अपने विधानसभा परिवार के प्रत्येक कार्य में सदैव तत्पर हूं:अभिलाष पांडे

जबलपुर 6 मार्च। जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा में जारी घर घर गंगाजल अभियान विधायक डॉ अभिलाष पांडे जी के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रहा है गुरुवार को इस अभियान को पंडित दीनदयाल मंडल अंतर्गत जवाहर गंज वार्ड,पंडित भवानी प्रसाद तिवारी वार्ड,तिलक वार्ड में चलाया गया एवं स्वयं घर घर तक पहुंचकर लोगों तक गंगाजल पहुंचाया गया।घर घर गंगाजल अभियान में गुरुवार को प्रमुख रूप से जबलपुर लोकसभा सांसद आशीष दुबे भी शमिल हुए और लोगों को पवित्र गंगाजल प्रदान किया और इस भागीरथी प्रयास के जरिए लोगों को पवित्र महाकुंभ से जोड़ने के लिए विधायक डॉ अभिलाष पांडे को शुभकामनाएं दी।भाजपा जिलाध्यक्ष रत्नेश सोनकर भी समापन पर सम्मिलित हुए।

डॉ अभिलाष पांडे ने बताया कि आज हमारा घर घर गंगाजल अभियान का पांचवां दिन है इसके पहले हमारे विधानसभा के 16 वार्डों में हम विगत चार दिनों में ये अभियान चला चुके हैं एवं आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में ये अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी चारों वार्ड में घर घर पवित्र गंगाजल पहुंचाया गया।
डॉ अभिलाष पांडे ने कहा कि इस दौरान हमारे द्वारा विधानसभा के लगभग 45 हजार घरों तक स्वयं पहुंचकर गंगाजल प्रदान किया गया बड़ी संख्या में जो लोग महाकुंभ नहीं जा सके एवं शारीरिक अक्षमता के कारण अगर वंचित रह गए हैं तो उनका ध्यान रखना भी मेरा परम कर्तव्य है।
मैने चुनाव के समय ही कहा था कि मैं आपका बेटा हूं और आपके हर सुख,दुख और पुण्य कार्य में सेवक की भांति सहभागी बनूंगा।अभी भी जो कुछ लोग बचे हैं उनके लिए दस हजार बॉटल में गंगाजल संगठन के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा जो कि हमारे अपार्टमेंट और जहां हम अभी नहीं भी जा सके हैं उनको भी इस पुण्य फलदायी यज्ञ में शामिल किया जाएगा।

डॉ अभिलाष पांडे ने यह भी बताया कि विगत महाकुंभ में हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का विशेष आभार करता हूं कि उनके कुशल मार्गदर्शन में भव्य, दिव्य और डिजिटल महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ।
डॉ अभिलाष पांडे ने महाकुंभ में को सनातन का पुनरुत्थान एवं समरसता रूपी अमृत का उद्गम के रूप में याद किया है और इसी अमृत को लेकर अपनी विधानसभा परिवार के प्रत्येक घर घर तक स्वयं गंगाजल लेकर पहुंच रहे हैं।

इस दौरान दीनदयाल उपाध्याय मंडल अध्यक्ष सपन यादव अश्वनी परांजपे, संदीप जैन, शैलेंद्र राजपूत , एम आई सी सदस्य रजनी कैलाश साहू ,दीप मेहदले , चक्रेश नायक जी अनूप शुक्ला , अनीता यादव ,मनीष जैन कल्लू ,मनीष जैन ,अमित जैन ,प्रमोद पटेल ,लुक्का रजक , कैलाश साहू , प्रणीत वर्मा पुष्पराज पांडे योगेश बिलोहा शिरीष जैन जी राहुल राजक जी टिकेंद्र यादव सुरेंद्र राठौर आशा साहू अवधेश, जागृति शुक्ला यादव जी अनीता यादव अभिषेक तिवारी पंकज पासी उमाकांत साहू मोंटू रैकवार सजल बिश्नोई राजेश जैन कल्लू सुरेंद्र राठौर जी पिंटू पटेल जी तरेश विश्वकर्मा जी करण साहू जी अमित जैन बसु दिलीप साहू रवि साहू जी ह्रदेश राजपूत मंजेश जैन मोनू साहू सचिन सोनकर ऋषि राय जी गणेश विश्वकर्मा शेखर पटेल जी जी प्रणय मिश्रेकर जी विक्की गुप्ता जी रोहित यादव जी रवि साहू जी राहुल रजक जी पहलाद मूलचंदानी जी दिना गुरु जी हर्षित राय साहिल समुद्र हिमांशु सेन हर्ष दुबे आशु साहू आदि पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित थे।

अंकित पाठक
मीडिया प्रभारी
भारतीय जनता युवा मोर्चा जबलपुर

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

17:04