मचेगी धमाल, उड़ेंगे रंग-गुलाल, धुलेड़ी आज
मिठाई और रंगों की हुई जमकर खरीददारी बाजार रहा गुलज़ार
रेवांचल टाईम्स – मंडला, होली का त्यौहार रंगों, उमंग और नई ऊर्जा का पर्व है। इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। आपसी प्रेम भाईचारे व रंगोत्सव होलिका पर्व परंपरा अनुसार मनाया जाएगा। आज गुरूवार को शुभ मुहूर्त में नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। इसी के साथ पांच दिवसीय रंगोत्सव शुरू हो जाएगा। इसके पहले दिन शुक्रवार को धुलेंडी का त्योहार मनाया जाएगा तथा रंगों का पर्व अनवरत पांच दिन तक जारी रहेगा। गुरूवार को जिले भर में जमकर मिठाईयों और रंग गुलाल की खरीददारी की गई। रंगों का भरा त्यौहार धुरेड़ी आज है और आज जिले की फिजा में रंग गुलाल उड़ता नजर आयेगा। बच्चों के हाथो में पिचकारी दिखाई देंगी इसके पूर्व गली मोहल्लों में सजी रंग गुलाल और पिचकारियों की दुकानों में जमकर ग्राहकों की उपस्थिति दर्ज की गई। बच्चों के लिए कार्टून समेत फिल्मी कैरेक्टर्स से सजी पिचकारियां आकर्षण का केन्द्र रहीं।
निभाई जायेंगी परंपरायें
जिले से लेकर गाँव गाँव में धुरेड़ी का त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाया जाता है। रंग गुलाल खेलने में पहले लोग ऐसे घरों में जाते हैं जहां शोक का अवसर होता है। शोकाकुल परिवार के बीच पहुंचकर लोग आपसी संवेदनाएं बांटते हैं और दुख के क्षणों में भागीदार होते हैं और उसके बाद शुरू होता है देर रात तक चलने वाला रंगों का दौर। वहीं धुरेड़ी के पूर्व बाजार में खोबे और मिठाईयों की भारी मांग देखी गई। रंग गुलाल समेत मिठाईयों के दाम भी बीते साल की अपेक्षा काफी बढ़े हुये हैं। फिर भी आमजनों के उत्साह के आगे मंहगाई हावी होती दिखाई नहीं दे रही है। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा और व्यवस्थाओं की दृष्टि से प्रशासन भी पूरी तरह से चाक चैकस नजर आ रही है। वैसे भी जिले का इतिहास शांतिपूर्वक होली मनाने का रहा है। फिर भी प्रशासन अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
शांति व्यवस्था बनाने पुलिस रखेगी पैनी नजर
वहीं नगर में होली पर्व को लेकर पिछले दिनों पुलिस प्रशासन एवं शांति समिति की बैठक रखी गई थी। जिसमें पुलिस कप्तान द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए थे। जिसके चलते नगर में पुलिस टीम द्वारा नगर भ्रमण कर संदिग्धों पर पैनी नजर बनाए हुए है। जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट बनाये गए हैं। जिनमें बाहर से आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा वाहनों की चेकिंग भी नगर के विभिन्न चौराहों पर की जा रही है। होली पर्व पर शहर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है। हुड़दंग करने वाले व लोगों को जबरन रंग लगाने वाले लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई हो सकती हैं।
