खुलेआम बिक रही अवैध शराब आखिर कब बंद होगा शराब का गोरख धंधा

80

रेवांचल टाईम्स – मंडला मध्य प्रदेश के मंडला जिले में कई तरह के अवैध कार्य किया जा रहे हैं जिन्हें रोकने के लिए शासन प्रशासन द्वारा कोई सही कार्रवाई नहीं की जा रही है जुआ सट्टा शराब का अवैध कारोबार चरम सीमा पर पहुंच गया है इस समय शराब का कारोबार तो जमकर चल रहा है पवित्र नगरी मंडला में शराब का विक्रय प्रतिबंधित किया गया है इसके बावजूद भी मंडला नगर में शराब जहां देखो वहां बिक रही है। इसी तरह मंडला जिले के सभी ग्रामों व नगरों में शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है ग्रामीण क्षेत्र में शराब अवैध तरीके से बेची जा रही है ठेकेदार भारी मात्रा में शराब की सप्लाई कर रहे हैं इन्हें कोई नहीं रोक रहा है। जानकारी मिली है कि मंडला जिले मैं हर गांव व नगर में शराब बिक रही है शराब का अवैध विक्रय जोरो से किया जा रहा है शराब से घर परिवार बर्बाद हो रहे हैं इसके बावजूद न पुलिस प्रशासन और न ही आबकारी विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है शराब का अवैध कारोबार किसके संरक्षण में किया जा रहा है यह जांच का विषय हो जाने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है आबकारी विभाग पुलिस विभाग व शासन प्रशासन द्वारा शराब का अवैध कारोबार क्यों नहीं रोका जा रहा है लोग चर्चा कर रहे हैं नागरिकों की मांग है कि तत्काल शराब का अवैध कारोबार बंद कराया जाए..।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

04:47