इंटरनेशनल डेऑफ जीरो वेस्ट का हुआ आयोजन

42

रेवांचल टाईम्स – मंडला, एमपीएसएसएस एवं जेडीएसएसएस मंडला, साफबिन परियोजना अंतर्गत 30 मार्च 2025 को इंटरनेशनल डे ऑफ जीरो वेस्ट ( विश्व जीरो अपशिष्ट दिवस) 5 गांवों में मनाया गया । इस अवसर पर 5 गांवों में स्वच्छता जागरूकता पर नेचर क्लब के बच्चों के साथ चार्ट, पोस्टर, ड्राइंग, और रैली द्वारा गांव में कचरा का सही तरीके से निपटान का संदेश दिया गया और ग्राम अहमदपुर में छोटे किसानों द्वारा हैंड पंप के आसपास, स्वच्छता अभियान चलाया गया। ग्राम धौरानाला के रानटोला में महिला छोटे किसान, युवा, और पुरुषों द्वारा बड़े नरवा नाले में बोरी बंधान का निर्माण श्रमदान द्वारा किया गया। सभी ने शपथ लेकर स्वच्छता और जल संरक्षण करने का संकल्प लिए। कार्यक्रम में 53 महिलाएं, 32 युवा एवं बच्चे, 13 पुरुष किसान कुल 108 लोगों ने सहभागिता किये। कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक प्रदुमन धारवैया, स्टाफ पंचम कोर्राम, नवल पैखवार, अनुसुइया भवेदिया, ग्राम के मुखिया सुखलाल बरमैया, कमलेश मरावी, सुमंत्रा उइके, बसंत नेताम, सेवा उइके द्वारा सफल आयोजन किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

00:08