हिन्दू उत्सव समिति ने रामनवमी पर निकाली बाइक रैली के साथ भव्य शोभायात्रा
गोदड़देव में हनुमान चालीसा और महाआरती के बाद रैली का समापन
दैनिक रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा। श्रीरामजन्मोत्सव पर्व के अवसर पर हिन्दू उत्सव समिति और अखिल भारतीय किरार छत्रिय महासभा के द्वारा बाइक रैली एवं श्री रामजन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली गई। उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के युवा जिला अध्यक्ष बलवान चौरिया ने बताया कि किरार समाज संगठन द्वारा पिछले छः वर्षों से लगातार प्रतिवर्ष रामनवमी पर्व पर बाइक रैली और शोभायात्रा निकाली जा रही है। संगठन का यहां लगातार सातवां वर्ष है। इस वर्ष हिन्दू उत्सव समिति और किरार समाज संगठन द्वारा रैली निकाली गई। रैली संगठन के जिला अध्यक्ष लक्षण सिंह सौलंकी और सभापति जगदीश सिंह सोलंकी के नेतृत्व में निकाली गई। रैली में भव्य श्रीराम दरबार की झांकी बनाईं गई थी। जो आकर्षण का केन्द्र रही। जिसे देख भक्त भाव-विभोर हो गए। शोभायात्रा का प्रारंभ सुबह 9 बजे पूजन-अर्चन के बाद भाजीपानी से प्रारंभ हुई जो खापाकला से उमरहड, सांख, भांडखापा, बिसापुरकलां, कुकड़ा किरार, उभेगांव, नीलकंठीकलां, परसगांवसर्रा से होते हुए शिव मंदिर प्रांगण गोदड़देव पहुंची जिसमें क्षेत्र के सामाजिक लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पूरा क्षेत्र भगवामय हो गया और श्री राम के जयकारे से गूंज उठा रैली का जगह-जगह स्वलपाहार के साथ स्वागत हुआ एवं रैली का समापन गोदड़देव शिव मंदिर में पूजा-अर्चना, हनुमान चालीसा पाठ श्री राम दरबार कि महाआरती एवं स्वल्पाहार वितरण के बाद समाप्त हुई।
उभेगांव में हिन्दू उत्सव समिति और सोनी परिवार ने किया रैली का स्वागत :-
किरार समाज संगठन द्वारा रामनवमी पर्व पर निकाली गई बाइक रैली व शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। भाजीपानी से गोदड़देव तक निकलने वाली रैली में फूल, माला और स्वल्पाहार सहित जूस के साथ रैली में शामिल सभी रामभक्तों का स्वागत किया गया। उमरहर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात निरंजन और नवलराम बजौलिया के निवास पर तरबूज का वितरण किया गया। सांख के शिव मंदिर प्रांगण बाजार चौक में पूजा अर्चना के पश्चात केला का वितरण किया गया। बिसापुरकलां में राम मंदिर समिति और सरपंच वेदप्रकाश सिसोदिया के द्वारा पुलाव वितरण किया। कुकडा किरार में बालस्वरूप चौरे के द्वारा साबूदाना की खिचड़ी एवं छाछ का वितरण किया गया। तो वहीं उभेगांव पहुंचनें पर बाजार चौक में हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा जलपान से रैली का स्वागत किया गया। वहीं सोनी परिवार ने भी अपने निवास पर धार्मिक आयोजनों में रस-पान कि वर्षों पूरानी सेवा कि परंपरा को निभातें हुए रैली में शामिल सभी रामभक्तों का पुष्प गुच्छ देकर और आम जूस पीलाकर सभी राम भक्तों का स्वागत किया। नीलकंठीकलां में कोल्ड ड्रिंक वितरण किया गया। परसगांवसर्रा में पुलाव का वितरण किया गया। जिसमें रैली में शामिल सभी रामभक्तों ने प्रसाद और जलपान ग्रहण किया।
किरार समाज ने रैली में शामिल सभी रामभक्तों और स्वागतकांक्षीयों का माना आभार :-
अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा और हिन्दू उत्सव समिति द्वारा श्रीरामजन्मोत्सव पर्व पर आयोजित बाइक रैली व शोभायात्रा में शामिल सभी रामभक्तों और रैली का स्वागत करने वाले स्वागतकांक्षी सभी संगठनों और रामभक्तों का किरार समाज संगठन छिंदवाड़ा ने ह्रदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
