बजाग के परडिया में “सिर पर आस्था के जवारे” लिए निकली सैकड़ों महिलाएं,हर्षौल्लास से निकला जवारा जुलूस,धूमधाम से हुआ विसर्जन
,परडिया में बांटा गया भंडारे का प्रसाद
रेवांचल टाइम्स ,बजाग – चैत्र नवरात्रि की समापन बेला पर सोमवार को नगर एवं आसपास के क्षेत्र में जवारे विसर्जन का दौर चलता रहा । मन्नत स्वरूप मंदिर मढिया और दैवीय स्थानों में आस्था से बोए गए सभी जवारे कलशों का विसर्जन बड़े ही हर्षौल्लास और धूमधाम से किया गया। नगर में भक्तों ने जगह जगह जवारे बोए थे जवारे कलशों को नौ दिनों तक भक्ति भाव से सहजने के बाद उन्हें जलस्रोतों में विसर्जित किया गया।नगर के ठाकुर देव की मढिया व आवास मोहल्ले में घरों में बोए गए जवारो का विसर्जन भी भक्तों ने बड़े ही धूमधाम से किया । परडिया डोंगरी में स्थापित किए गए सैकड़ों जवारे कलशों का एक साथ विसर्जन किया गया।शारदा मंदिर, संतोषी मंदिर , नोखे पंडा एवं बूढी मैया के दरबार में बोए गए लगभग डेढ़ सौ कलशों का विसर्जन विधिविधान एवं पूजा पाठ कर किया गया।परडिया में जवारे विसर्जन के दौरान सैकड़ों महिलाएं एक साथ सिर पर जवारे कलश लिए कतारबद्ध होकर उत्साह के साथ निकली।जिन्हें देखने आसपास के लोग बड़ी संख्या में उमड़ पड़े।देर शाम तक विसर्जन का दौर चलता रहा।चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर भक्तों ने नौ दिनों तक लगातार माता जगदम्बे की पूरे भक्ति भाव से पूजा आराधना की।दैवीय स्थानों पर निरन्तर ज्योत प्रज्वलित की गई।एवं विभिन्न स्थानों पर जवारे कलशों की स्थापना की गई। जवारे के विसर्जन के दौरान परडिया डोंगरी में भंडारे का आयोजन किया गया। जवारे जुलूस के चलसमारोह में जवारे दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के लिए देवी भक्तों के द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई।
