पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने भी छोड़ी कांग्रेस, भाजपा में शामिल
जबलपुर. एमपी के जबलपुर में कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लगते ही जा रहे है. एकता ठाकुर, फिर महापौर जगत बहादुर सिह अन्नू और अब पूर्व महाधिक्ता व कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष शशांक शेखर भाजपा में शामिल हो गए है.
बताया जाता है कि कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष व पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर भोपाल पहुंचे और भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थित में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. श्री शेखर को राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा का बेहद करीबी माना जाता है. शशांक शेखर को वर्ष 2022 में कमलनाथ सरकार में एमपी हाईकोर्ट में महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था. उन्होने कांग्रेस के कई मामलों में पैरवी भी की है. जबलपुर के ब्यौहाबाग क्षेत्र में रहने वाले शशांक शेखर ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 1998 में अपना नामांकन कराया. साल 2001 में उन्हें पैनल लायर नियुक्त किया गया. साल 2002 में उन्होंने स्वतंत्र रूप से वकालत शुरू की और 2008 में मध्य प्रदेश की स्टैंडिंग काउंसिल के केंद्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण जबलपुर में शामिल हुए.