प्री-बिड मीटिंग 26 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में
मण्डला 24 फरवरी 2024
जिले के समस्त 9 लोक सेवा केन्द्र श्रेणी ए मण्डला, नैनपुर, बिछिया, श्रेणी बी निवास, बीजाडांडी, नारायणगंज, घुघरी, मोहगांव एवं मवई के नवीन टेण्डर हेतु आर.एफ.पी. डॉक्यूमेंट www.mptenders.gov.in एवं www.mandla.nic.in में जारी की गई है। लोक सेवा केन्द्रों के ऑनलाईन टेण्डर के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार टेण्डर से संबंधित क्वेरी प्राप्त करने की अंतिम 22 फरवरी 2024 तक निर्धारित थी। कार्यालयीन ई-मेल loksevaprabhandhan.mandla@gmail.com एवं अन्य माध्यम से भी टेण्डर संबंधी कोई क्वेरी कार्यालय में प्राप्त नहीं हुई है। प्री-बिड मीटिंग कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मण्डला में 26 फरवरी 2024 को अपरान्ह 3 बजे से आयोजित है। लोक सेवा केन्द्र की निविदा से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी हेतु प्री-बिड मीटिंग में निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित होवें।