जिसका आत्मबल मजबूत होता है वह आगे जरूर बढ़ता है – संपतिया उइके
रेवांचल टाईम्स – मंडला, बिछिया, अब समाज में परिवर्तन हो रहा है हमारी बेटियां आगे बढ़ रहीं हैं और उन्हें एक समान अवसर मिल रहे हैं। जब हम समाज में काम करते हैं तब हमें यह ध्यान रखने की आवश्यकता है कि हमें बेटे और बेटियों में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए । आज हर क्षेत्र में बेटियां आसमान को छू रही हैं और देश का नाम रौशन कर रही हैं । जिसका आत्मबल मजबूत होता है वह जरूर आगे बढ़ता है और अब ऐसा वातावरण बन रहा है जिसमे बेटियों का और मातृ शक्तियों का आत्मबल बढ़ रहा है । उक्त बात बिछिया महाविद्यालय में महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने अपने उद्बोधन में कही ।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के उपलक्ष्य में बिछिया स्थित महाविद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जल्वन एवं पूजन के साथ की गई । इसके पश्चात आमंत्रित अतिथियों का परिचय और स्वागत किया गया । स्वागत कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों को महाविद्यालय परिवार द्वारा फलदार पौधे भेंट कर उनका स्वागत किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन भावुक हुई मंत्री संपतिया उइके
महिला सशक्तिकरण पर “मैं हूं नारी* थीम पर महाविद्यालय के छात्र सेवकुमार मसराम एवं साथियों द्वारा अत्यंत भावुक नाटक की प्रस्तुति दी गई इस नाटक को देखकर मंत्री संपतिया उइके भी भावुक हो गई । दल नायक कुलदीप कुंजाम एवं साथियों द्वारा तोर महुआ ल बीने जोड़ीदार क्षेत्रीय गीत पर नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई ।
महाविद्यालय में छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए चल रही गतिविधियों की जानकारी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. भावना बावरा के द्वारा प्रतिवेदन के द्वारा दी गई ।
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पंकज पुरी गोस्वामी ने महाविद्यालय से संबंधित आवश्यक विषयों की तरफ मुख्य अतिथि महोदय का ध्यान आकर्षित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ. राजेश्वरी मरकाम प्राचार्या बिछिया महाविद्यालय ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी मातृ शक्तियों एवं अतिथियों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम की अंतिम बेला में शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर आमंत्रित मातृ शक्तियों का सम्मान किया गया। मंच संचालन सुखदेव सिंह बरकड़े, शंकर लाल धुर्वे एवं रोहिणी प्रसाद कोष्टा एवं आभार प्रदर्शन दिनेश कुमार चित्रीव ने किया । स्मृति चिन्ह सौरभ सोनी, संजय सिंह बांगरी, डॉ. अनूप सिंह परिहार, डॉ. अशोक बघेल , अनिल परते, पी. एल. माणवें, आर. के. तिवारी एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ द्वारा सभी अतिथियों को प्रदान किया गया । कार्यक्रम समापन के पश्चात मुख्य अथिति महोदय एवं सभी अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण महाविद्यालय मैदान में किया गया ।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद बिछिया की अध्यक्ष चित्रा धुर्वे,पार्षद रजनी मरावी, इलावती पाटिया, रुकमणि साहू, नैनवती कुडापे , नीता उपाध्याय, सुनीता ताम्रकार, पूजा चौबे, कीर्ति नामदेव, गीता कोष्टा, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पंकज पुरी गोस्वामी, लेखन राजपूत, अशोक नानकानी, शशिकांत श्रीवास्तव,वीरेंद्र अग्निहोत्री, नितिन राय, मट्टू द्विवेदी, प्रदीप झरिया, नरेश सार्वे,राजेंद्र अग्रवाल, रजनीश मारवंश, शोभित रावत, चंद्रकांत शर्मा, जनपद सदस्य मुन्ना मरकाम सहित महाविद्यालय स्टाफ, समस्त छात्राएं एवं छात्र उपस्थित रहे ।