प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाशविजयवर्गीय का 13 मार्च को मण्डला आगमन….

मण्डला में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल...प्रेस से करेंगे चर्चा..

118

 

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं संसदीय कार्यमंत्री मण्डला लोकसभा के क्लस्टर प्रभारी श्री कैलाश विजयवर्गीय का 13 मार्च को दोपहर 12 बजे मण्डला आगमन होगा एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री विजयवर्गीय के प्रवास के दौरान प्रमुख कार्यक्रम तय किये गये हैं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि कोहोर्ट मिलन (जिले के प्रबुद्वजनों से संवाद) दोपहर 1 बजे लाभार्थी संपर्क, शक्तिवंदन कार्यक्रम दोपहर 2 बजे, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम जन किसान संगठन, एनजीओ के साथ संवाद, कार्यक्रम दोपहर 3 बजे स्थानीय हॉटल बिट्ठल इन में आयोजित किये गये हैं, तत्पश्चात मण्डला नगर में भाजपा द्वारा घर-घर संपर्क अभियान शाम 4 बजे एवं भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिले के पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता आयोजित की गयी है।
वही प्रेस वार्ता उपरांत सायं काल नर्मदा जी एवं सूर्यकुंडधाम दर्शन हेतु जायेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, प्रदेश की लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमति संपतिया उइके, लोकसभा प्रभारी विनोद मिश्रा, जिला संगठन प्रभारी आशीष दुबे भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, लोकसभा संयोजक प्रफुल्ल मिश्रा जनप्रतिनिधिगण एवं उपरोक्त कार्यक्रमों के प्रभारी एवं अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

10:09