कलेक्टर विकास मिश्रा ने विभिन्न कार्यां का किया निरीक्षण
दैनिक रेवांचल टाइम्स – डिडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज ग्राम पंचायत हिनौता के ग्राम जोगीटिकिरया में वीरांगना समूह द्वारा प्रस्तावित दूध डेयरी उद्योग का निरीक्षण किया। डेयरी इकाई के तहत दुग्ध प्रसंस्करण इकाई भी बनायी जा रही है, इस कार्य को वीरांगना दुर्गावती समूह और अवन्ति स्व-सहायता समूह के द्वारा पूरा किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन कार्यों को समय सीमा के भीतर अच्छे से पूर्ण करें और 30 जून तक इकाई का कार्य प्रारम्भ करें। दुग्ध प्रसंस्करण इकाई के माध्यम से दुग्ध से बने तैयार उत्पाद बनाये जायँगे।
कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने ग्राम चौरा रैयत अंतर्गत RES द्वारा बनाये जा रहे निर्माणधीन पुल का निरीक्षण किया। पुल के निर्माण से बारिश के दौरान होने वाली असुविधा से ग्रामीणों को निजात मिलेगी। पुल के द्वारा ग्राम चौरा रैयत मुख्यधारा से जुड़ पाएगा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने पुल के निर्माण प्रक्रिया का जायजा लेते हुए अधिकारियों को पुल निर्माण का कार्य को डेढ़ महीने में पूरा करने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने ग्राम छिंदगांव में आजीविका शांति स्व सहायता समूह द्वारा संचालित टेंट हाउस का निरीक्षण किया। टेंट हाउस का संचालन शांति समूह की दीदीयों के द्वारा किया जा रहा है,कलेक्टर श्री मिश्रा ने शांति समूह की दीदीयों से चर्चा कर टेंट हाउस के संचालन के सम्बन्ध में जानकारी ली। शांति समूह द्वारा सुचारु रूप से टेंट हाउस का संचालन किया जा रहा। जिसके लिए कलेक्टर श्री मिश्रा ने समूह के कार्य संचालन की सराहना की।
कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने ग्राम फड़की में आजीविका विभाग के तहत शक्ति स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित ग्रीन हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रीन हाउस की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, संचालित कार्यों की जानकारी ली और कार्यों की सराहना की।
कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने ग्राम पंचायत मोहनझिर ग्राम चिचरिंगपुर में अन्नपूर्णा राइस मिल का निरीक्षण किया। अन्नपूर्णा राइस मिल ग्रामीण आजीविका विभाग के तहत संचालित है, जिसमें धान का प्रसंस्करण का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने राइस मिल में चल रहे प्रसंस्करण कार्यों की प्रक्रिया की जानकारी ली, राइस मिल का संचालन रानी दुर्गावती स्व सहायता समूह के द्वारा किया जा रहा है, जो आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रही है।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने पौधा रोपण के लिए जोगीटिकरीया में पहाड़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वृक्षारोपण के लिए वाटरशेड विभाग को ऐसे स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। जहाँ पर उचित रूप से वृक्षारोपण करने के लिए पर्याप्त पानी की सुविधा हो, जिससे वृक्ष की आयु लम्बी हो सके। वृक्षारोपण के तहत लगाए पौधों का प्रबंधन करना जरुरी है। इसी क्रम में वाटरशेड विभाग द्वारा चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने जोगीटिकरिया क्षेत्र में किया, उन्होंने छोटी छोटी पहाड़ियों पर सघन वृक्षारोपण के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता अधिक संख्या में वृक्षारोपण करना नहीं है, हमारी प्राथमिकता पौधे की लम्बी आयु और उसकी वृद्धि पर है जिससे भविष्य के लिए ये वृक्ष उपयोगी हो। कलेक्टर श्री मिश्रा ने किसी बंजर पहाड़ी पर वृक्षारोपण कर हरा भरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत डिंडोरी निखिलेश कटारे, वाटरशेड अधिकारी स्टीफन इक्का सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।