शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सफलतापूर्वक मतगणना की गयी
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी , ,जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन और शहपुरा विधानसभा के मतगणना प्रेक्षक एन.के. प्रजापति एवं डिण्डौरी विधानसभा के मतगणना प्रेक्षक श्री भूपेन्द्र सिंह की उपस्थिति मतगणना को सफलतापूर्वक़ पूर्ण किया गया।
मंडला संसदीय क्षेत्र क्रमांक 14 के तहत शहपुरा विधानसभा क्रमांक 103 और डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 की मतगणना चंद्र विजय कॉलेज में संपन्न हुई।मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी जिसके तहत मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित था ,सुबह 7 बजे प्रेक्षक और राजनीतिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को खोला गया। प्रातः 8 बजे से दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतगणना प्रारम्भ हुई मतगणनाकर्मियों द्वारा राजनैतिक एजेंट की उपस्थिति में प्रत्येक राउंड के लिए गणना की गयी।
दोनों विधानसभा के लिए 14 14 राउंड निर्धारित रहे,प्रत्येक राउंड के बाद एआरओ और प्रेक्षक ने हस्ताक्षर कर मतगणना को अनुमोदित किया।
मतगणना स्थल पर सभी मतगणनाकर्मी और अधिकारियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी। प्रत्येक राउंड के बाद एआरओ द्वारा प्राप्त मतों की घोषणा की गयी,जिससे सभी आमजन को भी नतीजे प्राप्त होते रहे।
शहपुरा विधानसभा क्षेत्र 103 में 14 राउंड की गिनती के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम को 89468 मत, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते को 84351 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा अन्य प्रत्याशीयों में इन्दर सिंह उइके को 2024 मत, चंद्र सिंह कुशराम को 3123 मत, चरण सिंह धुर्वे को 640 मत, महेश कुमार बट्टी को 6093 मत , रामकुमार इनवाती को 465 मत, अशोक सरैया को 586 मत, कलिया बाई को 550 मत, घूरसिंह सल्लाम को 734 मत, श देव सिंह कुमरे को 804 मत, श्री भाव सिंह तेकाम को 1195 मत, राकेश ठाकुर को 1618 मत, सितार मरकाम को 1843 मत, और नोटा को 3033 मत प्राप्त हुए।
वहीं डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र 104 में 14 राउंड की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते को 88242 मत, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम को 85000 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा अन्य प्रत्याशीयों में इन्दर सिंह उइके को 2260 मत, चंद्र सिंह कुशराम को 2351 मत, चरण सिंह धुर्वे को 1364 मत, महेश कुमार बट्टी को 2932 मत , रामकुमार इनवाती को 250 मत, अशोक सरैया को 569 मत, कलिया बाई को 265 मत, घूरसिंह सल्लाम को 349 मत, देव सिंह कुमरे को 452 मत, भाव सिंह तेकाम को 887 मत, राकेश ठाकुर को 1033 मत, सितार मरकाम को 1349 मत, और नोटा को 2818 मत प्राप्त हुए।
मतगणना के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सभी ईवीएम मशीनों की सीलिंग प्रक्रिया भी सफलतापूर्वक संपन्न की गयी।