नाती ने की थी दादा हत्या , नदी में फेंकी कुल्हाड़ी, आरोपी गिरफ्तार बजाग पुलिस ने 24 घंटे में किया अंधे हत्याकांड का खुलासा

जमीनी विवाद को बताया वारदात का कारण

311

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – थानांतर्गत सैलवार गांव में हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है।हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक के नाती को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जमीनी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया था और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी सिवनी नदी में फेंक दी थी।आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नदी के अंदर से कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।मामले की जानकारी देते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने बतलाया कि शुक्रवार की सुबह सैलवार गांव में निवासी शिक्षक शिवकुमार पिता रामप्रसाद मरकाम उम्र 53 वर्ष के घर मे उसके दामाद बैशाखू उइके की हत्या कर दी गई थी।सूचना के बाद पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी थी।मामला गंभीर प्रवृत्ति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई ।जिस पर थाना प्रभारी बजाग को टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया । टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या के प्रकरण में संदेही रंजीत पिता स्व. इंदर सिंह उईके उम्र 20 वर्ष को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।इस दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक पिछले 10 सालों से दामाद शिवकुमार के साथ ही रहता था।जबकि उसकी बहू और नाती गांव में ही अलग रहते थे।इनके बीच जमीन के बटवारा को लेकर विवाद भी चल रहा था।इसी आधार पर पुलिस ने विवेचना को दिशा देते हुये संदेही के तौर पर मृतक के नाती रंजीत उइके 20 साल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।जिसके बाद साफ हो गया कि बैशाखू की हत्या नाती रंजीत ने ही की थी।पुलिस के मुताबिक मृतक ने अपनी कीमती जमीन बेटी के नाम कर दी थी।जिससे नाती रंजीत गुस्से में था और उसने गुरुवार शुक्रवार दरम्यानी रात लगभग 1 बजे शिवकुमार के घर के पीछे से दाखिल होकर सो रहे बैशाखू की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार करके वारदात को अंजाम दिया था और कुल्हाड़ी को सिवनी नदी में फेंक कर दूसरे गांव भाग गया था।जिसको पुलिस ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया ।जिसे शनिवार सुबह न्यायालय में पेश किया।जहां से आरोपी को जेल अभिरक्षा में भेज दिया गया।पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह के निर्देशन में कार्रवाई में थाना प्रभारी बी के पंडोरिया, उपनिरीक्षक अशोक तिवारी,ASI धनजंय साहू,रमेश कुडापे, आरक्षक राघवेंद्र, पंकज चीचम एवं स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.