गंदगी और जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

ग्राम पंचायत नही दे रही ध्यान ,वार्डवासी परेशान

23

बरसात आते ही ग्रामीण अंचलों में दिखाई पड़ रहे है विकास सड़क पर जमा हो रहा बारिश का पानी, फैल रही गन्दगी

दैनिक रेवांचल टाइम्स – बरसात के प्रारंभ होते ही नगर में पानी की निकासी नहीं होने से जगह जगह सड़को में बारिश का पानी जमा होने लगा है और कई स्थान पर जलप्लावन जैसी स्थिति अभी से निर्मित होने लगी हैं स्थानीय ग्राम पंचायतों ने भी बरसात पूर्व समय रहते इसके लिए उचित कदम नहीं उठाए।नगर के वार्ड मोहल्ले में ऐसे स्थानों पर नाली की साफ सफाई और नवीन नाली के निर्माण नही कराए गए।जिससे लोगो की मुसीबतें और बढ़ गई हैं ऐसा ही हाल नगर के वार्ड क्रमांक 14 के रहवासियों का है जहा बरसात होते ही बारिश का पानी सड़क पर भर जाने से वार्डवासियों को परेसानियों से गुजरना पड़ रहा हैं लोगो को मोहल्ले से मुख्यमार्ग तक जाने वाले एक मात्र रास्ते से आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं वार्ड में रहने वाले संतोष कुमार श्रीवास सोमनाथ साहू संतोष कुमार ठाकुर द्वारा बताया जा रहा है कि मार्ग के दोनो ओर नाली अवरुद्ध हो जाने से बारिश का पानी निकल नही पाता और सड़क में जमा हो जाता हैं जिससे प्रतिवर्ष बरसात के मोसम में घर के सामने कीचड़ और पानी भरा रहता हैं और दिवारो में सीलन आ जाती है पानी की निकासी नहीं होने से अत्यधिक वर्षा होने पर मोहल्ले के घरों में भी पानी घुस जाता हैं और घर में रखा अनाज कपड़े तथा गृहस्थी का समान खराब हो जाता है पानी जमा होने के कारण गंदगी फैल रही हैं जिससे मच्छर पनप रहे है जिससे मच्छर जनित बिमारी पैदा होने का भय बना रहता है इस संबंध में कई बार ग्राम के सरपंच सचिव अवगत कराया गया । परन्तु इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।जबकि टोले मोहल्ले की साफ सफाई और वैकल्पिक व्यवस्था के लिए शासन द्वारा ग्राम पंचायतों को पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जाती हैं लेकिन साफ सफाई के नाम पर ग्राम पंचायतों द्वारा फर्जी बिल लगाकर वार्ड मोहल्लों को कागजों में साफ सुथरा दर्शा कर सिर्फ वाहवाही लूटी जाती हैं असलियत में यही वार्ड मोहल्ले दुर्दशा का शिकार है प्रशासन से मांग है कि वार्ड में शीघ्र ही नवीन सी सी सड़क व नाली का निर्माण कराया जाए जिससे वार्ड वासियों को समस्या से निजात मिल सके।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.