अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में शिविर आज, कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

44

 

 

मंडला 10 जुलाई 2024

अनुकंपा नियुक्ति के लम्बित प्रकरणों के निराकरण तथा प्रकरणांे की वर्तमान स्थिति से आवेदकों को अवगत कराने के उद्देश्य से 11 जुलाई 2024 को जिला योजना भवन में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने आज संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए शिविर की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का पात्रतानुसार निराकरण की कार्यवाही करें। प्रत्येक आवेदक को पात्रता तथा उनके आवेदन की वर्तमान स्थिति से अवगत कराएं। यदि प्रकरणों में किसी दस्तावेज की कमी है तो एक सप्ताह में उनकी पूर्ति कराएं। उन्होंने आवेदकों को रिक्त पदों की जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में आवेदकों की काउंसलिंग करें तथा उन्हें आवश्यकतानुसार विकल्प के चयन का अवसर भी प्रदान करें। अधिकारी राज्य स्तर पर होने वाले अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को लगातार फॉलोअप भी करें। शिविर में अनिवार्य रूप से जिला स्तर के अधिकारी संबंधित शाखा प्रभारी के साथ उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, हुनेन्द्र घोरमारे एवं ऋषभ जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.