उचित मूल्य दुकानदार एवं प्रबंधक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज…
दैनिक रेवाचल टाइम्स – सिवनी जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान खैरलांजी की जांच की गई थी। जांच के दौरान पीओएस मशीन की तुलना में भौतिक रूप से गेहूं 86.97 क्विंटल, चावल 331.76 क्विंटल एवं नमक 26.50 क्विंटल एवं शक्कर 23 क्विंटल कम पाई गई। इसके साथ ही फरवरी 2024 में विक्रेता जगन्नाथ वासुदेव की लापरवाही से 41 हितग्राहियों को राशन से वंचित होना पाया गया। उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण में न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केवलारी के आदेशानुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान खैरलांजी के विक्रेता जगन्नाथ वासुदेव, प्रबंधक संजय बाघमारे के विरूद्ध थाना केवलारी में एफआईआर दर्ज कराई गई है।