सिंगारपुर बाजार बदहाली का शिकार ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान

106

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर के साप्ताहिक बाजार बदहाली का शिकार बता दें कि सिंगारपुर बाजार क्षेत्र के सबसे बडी बाजार है, यह आसपास के लगभग 20- 25 ग्रामों के केंद्र बिंदु माना जा रहा है। लेकिन बारिश में बाजार क्षेत्र में कीचड़ का साम्राज्य है जिससे बाजार के दिन दुकानदारों को अपनी दुकान लगाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम के समाज सेवी सुनील दुबे ने बताया कि सिंगारपुर बाजार की नीलामी प्रति वर्ष किया जाता है लेकिन बाजार क्षेत्र में व्यापारियों के लिए कुछ भी व्यवस्था नहीं की जा रही है। देखा जाए तो बाजार क्षेत्र में कीचड़ का साम्राज्य है जिससे बाजार में व्यापारियों को दुकान लगाने में भारी परेशानियां हो रहा है। ग्राम पंचायत सिंगारपुर के जनप्रतिनिधियों को बाजार की बदहाली स्थिति की ओर कुछ भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे व्यापारियों, आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बाजार क्षेत्र में सार्वजनिक प्रसाधन बना गंदगी का अंबार

सिंगारपुर बाजार क्षेत्र में सार्वजनिक प्रसाधन में गंदगी का अंबार होने से लोगों को यहाँ पर लघु शंका करने में परेशानियों का सामना करना पडता है। बाहर से आने वाले व्यापारियों को नाक बंद कर लघुशंका करना पड रहा है। इस प्रकार से बाजार क्षेत्र में गंदगी का अंबार होने से लोगों में बीमारियों का खतरा बना हुआ है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.