सुखी धरती करे पुकार वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार, विवाह व्यावसायिक महासंघ का पौधारोपण अभियान…
रेवांचल टाईम्स – मण्डला, विवाह व्यावसायिक महासंघ द्वारा शुक्रवार को आओ करें वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विवाह उत्सव से जुड़े सभी व्यवसायियों के द्वारा 126 पौधारोपण किया गया। समाज को प्रकृति के प्रति जागरूकता का संदेश दिया एवं वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया। नगर में सुखी धरती करे पुकार वृक्ष लगाकर करो श्रंृगार और कई उद्घोष से नगर गूंज उठा। कार्यक्रम में हर वर्ग के लोग शामिल हुए आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता कर आनंद का अनुभव किया एवं आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण के साथ-साथ खेलों के प्रति जागरूक करते हुए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया। जहां नगर के समाजसेवी सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी ने बताया कि विवाह व्यावसायिक महासंघ ने एक नई पहल शुरू करते हुए नगर के डिवाडर सहित धार्मिक स्थानों में पौधारोपण अभियान चलाया गया साथ ही एक पौधा जरूर लगाने की अपील भी की गई। इसी तारतम्य में चिलमन चौंक से लेकर डिंडौरी नाका तक के डिवाइडर में पौधा रोपण करते हुए ट्रीगार्ड से सुरक्षित किया गया। साथ ही आमानाला गौशाला एवं सूर्यकुंड धाम में पौधे लगाकर शपथ दिलाई गई। इस दौरान व्यावसायिक विवाह महासंघ के तमाम पदाधिकारी के साथ समाजसेवी व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।