ग्राम पंचायत माधोपुर में डायरिया का कहर से दो की मौत

244

दैनिक रेवांचल टाइम्स – अंजनिया बिछिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम माधोपुर में गुरुवार को आधा सैकड़ा डायरिया से ग्रसित केस सामने आने के बाद यहाँ हालात बिगड़ते जा रहे हैं और आंकडो में लगातार इजाफा हो रहा है l इससे अब तक दो मौत हो चुकी है जिसमें एक मासूम बच्चा,व महिला शामिल है lजानकारी अनुसार बारिश के मौसम में संक्रामक का खतरा बढ़ जाता है, और साफ सफाई के अभाव कारण इसका प्रभाव लोगों में ज्यादा देखने को मिलता है l उक्त क्रम में बिछिया विकासखंड का माधोपुर ग्राम डायरिया के चपेट में आ गया है l यहां गुरुवार से लेकर अब तक 75 से 80 मरीज डायरिया से ग्रसित हो गए इनमें गंभीर मरीजों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है,जिनकी संख्या अभी तक 10 बताई जा रही है ,तो वही बाकि-यों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा हैl विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मरीज की स्थिति को देखते हुए उन्हें क्रमशः 108 की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जा रहा है l

हैंड पंप और योजना से पी रहे पानी

ग्रामीणों की माने तो यहां वे योजना और हैंडपंप का पानी पी रहे है, बारिश के सीजन में विभाग के द्वारा जल स्रोतों व दवाई का छिड़काव न करने की वजह से कुछ दिनों से यहां हैंडपंप के पास गंदगी भरी हुई थी, फिलहाल मंडला से जिला पंचायत सीईओ मौके पर पहुंच पीएचई विभाग को दवा छिड़काव वा पानी की जांच कराने के आदेश दिए है l

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.