सहायक कलेक्टर आकिप खान ने अंजनिया में आरोग्यम मंडला शिविर का निरीक्षण किया

17

 

मंडला 7 सितंबर 2024

सहायक कलेक्टर आकिप खान ने शनिवार को उप तहसील अंजनिया में और केवलारी में आयोजित ’’आरोग्यम मंडला’’ जन स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर तहसीलदार दिनेश वरकड़े सहित जिला, जनपद एवं पंचायत स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। सहायक कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को आरोग्यम मंडला शिविर का लाभ उठाने को कहा। जिससे इन शिविरों में अधिक से अधिक हितग्राही व नागरिक लाभान्वित हो सकें। आयोजित शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं आमजन समुदाय को स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगी। इन शिविरों का आयोजन स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से किया जा रहा है। आयोजित शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण, लेब जांच, स्वास्थ्य परामर्श और आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। शिविरों की मॉनिटरिंग करने के लिए सेक्टर ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, सीएचओ, एएनएम, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिससे आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सफल हो सके और इसका लाभ अधिक से अधिक हितग्राही व नागरिक उठा सकें। सहायक कलेक्टर आकिप खान ने आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर केवलारी का भी निरीक्षण किया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.