कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने माध्यमिक शाला सर्रा पिपरिया में अध्यापन कार्य कराया
मंडला 23 अक्टूबर 2024
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बुधवार को शासकीय माध्यमिक शाला सर्रा पिपरिया में कक्षा आठवी के विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य कराया। उन्होंने कक्षा के छात्र-छात्राओं से संस्कृत विषय से संबंधित प्रश्न पूछे। जिसका छात्र-छात्राओं ने संतोषजनक उत्तर दिये। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से अध्यापन कार्य, कक्षा कार्य, गृह कार्य करने को कहा। जिससे छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक स्तर उत्कृष्ट हो सके। उन्होंने बताया कि अपने जीवन को सफल बनाने के लिए ज्ञानार्जन जरूरी है। इससे हम बेहतर नागरिक बनते हैं और हमारा जीवन सफल हो जाता है। इसलिए सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करना बहुत जरूरी है। उन्होंने विषय-वस्तु का नियमित रूप से अभ्यास करने को कहा। जिससे हम विषय को सरलता से समझ सकें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से अध्यापन कार्य, श्यामपट कार्य, कक्षा कार्य और गृह कार्य करने के लिए प्रेरित करें। जिससे छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक स्तर में सुधार हो सके। उन्होंने कक्षा में कमजोर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से संपर्क करने के निर्देश दिए। जिससे अभिभावक भी अपने घरों में उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक स्तर सुधारने के लिए नियमित रूप से कक्षाएं लेने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम नैनपुर श्री हुनेन्द्र घोरमारे सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।