अपराजिता अभियान के तहत ज्ञानज्योति स्कूल छात्राओं को दिए आत्म रक्षा के सुझाव

71

 

रेवांचल टाइम्स मंडला – नैनपुर ज्ञानज्योती इंग्लिश मीडियम स्कूल नैनपुर में अपराजिता, अभियान,सक्षम बेटी,सक्षम मंडला, कार्यक्रम में माननीय,जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला श्रीयांश अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मंडला, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अमित वर्मा, एवं महिला बाल विकास अधिकारी, के निर्देशन में 9 अक्टूबर 2024 से अपराजिता अभियान का सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में सक्षम बेटी सक्षम मंडला का कार्यक्रम चल रहा है। नैनपुर नगर के एसडीओपी सुश्री नेहा पचीसिया नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंग मुजाल्दा, राजेश सईवार उप निरीक्षक थाना नैनपुर, द्वारा शासकीय उच्चतर कन्या माध्यमिक शाला नैनपुर में अपराजिता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को महिला सुरक्षा अधिनियम के तहत टोल फ्री नंबर एवं साइबर फ्रॉड के बारे में ट्रेनों में सफर करने एवं उसे अपनी सुरक्षा खाने-पीने में सावधानी और अन्य प्रकार की जानकारी दी गई ,महिला बाल विकास शारदा मरावी, के द्वारा कुपोषण संबंधी एवं खान-पान के बारे में रक्त की कमी एवं उनसे बचाव पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गई खेल युवा कल्याण विभाग से कराटे प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर सतीश तिवारी जयंत कश्यप, संजय श्रीवास के द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के सुझाव व कभी भी आकस्मिक समय में अपना बचाव कैसे करें उसके बारे में तकनीकी बताई गई इस अवसर पर स्कूल शिक्षक शिक्षिकाएं  उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

12:19