हनुमान जी की रसोई में गरीबों को प्रसाद वितरण…

81
रेवांचल टाईम्स – दिनांक 18/11/2024, दिन सोमवार हनुमानजी की रसोई संस्था ने पूज्यनीय दादा किशन गयादीन दुबे की पुण्य स्मृति में बच्चों एवं जरूरतमंदों को डोसा व मिष्ठान का वितरण किया संस्था परिसर से शुरू कर घंटाघर, मालवीय चैक, 6 नंबर प्लेटफार्म के बाहर आदि जगहों पर।
संस्था पदाधिकारियों एवं भक्तों का सराहनीय सहयोग रहा। श्रीमती पार्वती दुबे, रजनी तिवारी, रेुन मरावी, लक्ष्मी परस्ते, प्रकाश रोहरा, आशीष रजक, डाॅ. नितिन राजपूत, संदीप, राजेश दुबे, विवेक दुबे, कल्पेश, मोना प्रजापति, श्यामसुुन्दर दुबे, पदमावती।
instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.