शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का शुभारम्भ..

भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन..

13

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला:- मध्य प्रदेश सरकार के कार्यालय उच्च शिक्षा सतपुड़ा भवन भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में प्रभारी प्राचार्य डॉ. नवीन हरदहा की अध्यक्षता में विधायक प्रतिनिधि अवधेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में डॉ राजकुमार सिंगोंर के संयोजन में विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के तेलीय चित्रण पर तिलक लगा कर फूल माला पहना कर और दीपक जला कर शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक प्रतिनिधि अवधेश पटेल का स्वागत प्रभारी प्राचार्य डॉ नवीन हरदहा के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ 20 नवम्बर से किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षारत विद्यार्थियों को विविध कलाओं से संबंधित जानकारी देना और आने वाले भविष्य में नई- नई कलाओं से रूबरू करवाना हैं। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यार्थी बच्चों को भाषण, निबंध लेखन, पोस्टर और ड्रॉइंग जैसी विविध कलाओं का ज्ञान देना हैं। जिससे कि बच्चें भविष्य में विविध कलाओं के माध्यम से अपना भविष्य सवार सकें।
इस अवसर पर अवधेश पटेल के द्वारा पुरुषार्थ अर्थात काम के प्रति ईमानदारी, रामायण और गीता से ज्ञान प्राप्त किए जाने के संबंध में अपने विचार प्रकट किए गए। वहीं बच्चों को डॉ नवीन हरदहा जी के द्वारा महान क्रांतिकारियों की आत्मकथा व जीवनी पढ़ने से अपने जीवन में योग, ध्यान के माध्यम से प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजकुमार सिंगोंर के द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया। तत्पश्चात बच्चों को भाषण, निबंध लेखन और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बहुत ही सुंदर-सुंदर ड्रॉइंग बनाया और निबंध लेखन में अपने अपने विचार विभिन्न विषयों को लेकर के लेखनी के माध्यम से प्रकट किया। कार्यक्रम में डॉ विजय मौर्य, डॉ घनश्याम झरिया, डॉ गरिमा छाबड़ा, संतोष नंदा और समस्त विद्यार्थियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.