दिल्ली फेडरेशन कप में छिंदवाड़ा के करातेबाजों ने परचम लहराया 5 गोल्ड 3 सिल्वर 13 ब्रॉन्ज जीतकर छिंदवाड़ा का बढ़ाया मान

10

 

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा- इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी से मान्यता प्राप्त विश्व कराते महासंघ ( WKF) से संबद्ध राष्ट्रीय फेडरेशन ” कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन द्वारा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिनांक 19 से 23 नवंबर तक फेडरेशन कप, यूथ लीग कराते चैंपियनशिप में सेल्फ डिफेंस स्कूल ऑफ इंडियन कराटे मध्य प्रदेश की 17 सदस्य टीम ने मुख्य कोच सिहान राजेंद्र सिंह तोमर और सहायक कोच सेंसेई रविन्द्र जैसवाल के तकनीकी नेतृत्व में सीनियर वर्ग छिंदवाड़ा काता कुमिते में कविता थापा ने 2 कांस्य , जया बघेल ने काता में रजत पदक, रंजना पटले, प्रज्ञा सोनी, शालिनी परतैती ने कांस्य पदक , भोपाल से रजनी नवरेती ने गोल्ड , बैतूल से राजेश उईके ने काता कुमिते में सिल्वर मेडल , श्योपुर से उदय सिंह राजावत ने काता कुमिते में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं छिंदवाड़ा के नन्हे खिलाड़ियों ने सब जूनियर वर्ग में मिहित अग्रवाल ने कुमिते में गोल्ड , काता में सिल्वर मेडल , राघव रघुवंशी ने काता में गोल्ड कुमिते में ब्रॉन्ज अद्विता त्रिपाठी ने कुमिते मे कांस्य,आर्या रघुवंशी ने काता में गोल्ड मेडल जीता। वहीं भोपाल के अद्विका पटवा ने काता में गोल्ड , शिवांश समुद्रे ने सिल्वर मेडल जीतकर मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया। सभी खिलाड़ियों को जिला खेल अधिकारी रामराव नागले, कृपा शंकर श्रीवास्तव, सुशील पटवा,एड.देवेंद्र वर्मा सहित डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर, उपाध्यक्ष श्याम दुपारे, सचिव ओमकार मोहबे, सह सचिव रविन्द्र जैसवाल , कोषाध्यक्ष हनुमान तिवारी, राजेंद्र तारण, सहित समस्त खेल प्रेमियों ने बधाई शुभकामनाएं दीं

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.