थाना मोहगांव पुलिस की जुऑ फड़ पर कार्रवाई, 37 आरोपियों के विरूद्ध 13 जुऑ अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध

70

थाना मोहगांव पुलिस की जुऑ फड़ पर दबिश, 37 आरोपियों से लगभग देढ़ लाख का मसरूका व ताश पत्ती जब्त

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला थाना मोहगांव पुलिस को दिनांक 12.12.2024 को कस्बा भ्रमण एवं मेला ड्यूटी के दौरान सूचना मिली कि ग्राम बिलगांव थाना में कुछ लोग घर के आंगन में ताश पत्ती पर हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। उक्त सुचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) निवास के मार्गदर्शन पर टीम बनाकर घटना स्थल पहुंचकर सूचना पर कार्यवाही करते हुए दबीश दी गयी। जिसमें दबीश में तांस की पत्ती में रुपये पैसों का दांव लगाकर हारजीत का खेल खेला रहा था जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से नगदी राशि-15,300/रु. एवं 23 नग मोबाईल कीमती-1,35000/ रुपये जुमला राशि 1,50,300/रु. व 52 तांस के पत्ते, एक बल्ब, एक बैठक चटाई आरोपियों के कब्जे से समक्ष गवाहों के जप्त किया गया। मामले में सभी 37 आरोपियों का नाम पता पुछकर उनके विरूद्ध थाना मोहगांव में 13 जुऑ का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम:- थाना प्रभारी निरीक्षक क्रांतिकुमार ब्रम्हे के नेतृत्व में उनकी टीम जिसमें उनि. नंदश्याम धुर्वे, सउनि. तिलकराम दुरुलाकर, सउनि. सोनसिंह मरकाम, प्र.आर. कंधीसिंह परस्ते, प्र.आर. नंदलाल उईके,आर. आशीष तेकाम, आर.ओमप्रकाश बिसेन, चालक आर.रेवा मरावी की विशेष भूमिका रही

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.