सड़क पर नजर आ जाए ऐसे संकेतक लगाने की मांग
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – मुख्यालय से शैलवार जाने वाले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित मार्ग पर आवास मोहल्ले में एक निजी स्कूल के समीप स्थित स्पीड ब्रेकर हादसों का सबब बना हुआ है जबसे सड़क का निर्माण हुआ है तबसे इस पर बनाए गए गति अवरोधकों पर सही संकेतक नहीं लगाए गए है जिससे आए दिन बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे है सड़क निर्माण के बाद से अब तक लगभग डेढ़ दर्जन बाईक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है कई बार अखबारों के माध्यम से संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया परंतु विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है जिससे लोगों के मन में पीएमजीएसवाय विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है महत्व पूर्ण बात यह है कि इन ब्रेकर पर सबसे ज्यादा दुर्घटना का शिकार अब तक महिला सवारियों को होना पड़ा है ब्रेकर पर बाइक के उचकते ही महिला सवारी अक्सर सड़क पर गिर कर चोटिल हो जाती है कई घटनाओं में बाइक सवार लहूलुहान तक हो चुके है दर्जनों घटनाओं के बाद भी इन गति अवरोधकों पर सुरक्षा के लिहाज से कोई कदम नहीं उठाए गए।ग्रामीण समाचार पत्र के माध्यम से विभाग तक अपनी आवाज पहुंचाते रहे पर ।उदासीन जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे है शुक्रवार को इसी मार्ग पर छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे एक बाइक क्रमांक सीजी 09 जे एफ 5829 पर पीछे की ओर बैठी महिला सवारी गिरकर घायल हो गई। बाइक चालक ने बताया कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर नजर ही नहीं आया अचानक ब्रेकर पर बाइक उछल गई और महिला सड़क पर गिरकर चोटिल हो गई।आसपास के लोगों ने महिला को उठाया और अस्पताल जाने की सलाह दी। प्रशासन से लोगो ने स्पीड ब्रेकर पर ऐसे संकेतक लगाने की मांग की है जो कि वाहन चालकों को आसानी से सड़क पर नजर आ जाए।